विधायक पलटू राम की गरिमामयी उपस्थिति में प्रेस क्लब उतरौला की कार्यकारिणी पुनः बहाल,सम्मान समारोह संपन्न
बलरामपुर।प्रेस क्लब बलरामपुर की तहसील इकाई उतरौला द्वारा उतरौला तहसील सभागार में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब की तहसील इकाई उतरौला की पूर्व से कार्यरत कार्यकारिणी को पुनः बहाल किया गया।
इस अवसर पर राम चरित्र वर्मा को पुनः तहसील अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। साथ ही विजय पाल वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष कुमार “श्रवण” को महामंत्री पद, लल्लू सिंह को कोषाध्यक्ष पद एवं मोबीन सिद्कीदीकी को मीडिया प्रभारी जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने तालियों के साथ निर्णय का स्वागत करते हुए संगठन की एकजुटता का परिचय दिया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने प्रेस क्लब के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पत्रकारों द्वारा भी मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, कलम एवं डायरी भेंट कर सम्मान प्रकट किया गया।
इस क्रम में सभागार में उपस्थित सभी पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ तालियों के माध्यम से कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
विधायक पलटू राम ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ हैं। निष्पक्ष,निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता समाज को दिशा देने का कार्य करती है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब बलरामपुर के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों से एकजुट रहकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।
पुनः मनोनीत तहसील अध्यक्ष राम चरित्र वर्मा ने सभी पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आप सभी के विश्वास और सहयोग से प्रेस क्लब उतरौला को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन तहसील उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “प्रेस क्लब केवल संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारों का परिवार है। आपसी सम्मान, एकता और सकारात्मक पत्रकारिता ही इसकी पहचान है। उनके ओजस्वी एवं सटीक संचालन पर सभागार में उपस्थित पत्रकारों ने बार-बार तालियों के साथ समर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर उतरौला प्रेस क्लब इकाई के सभी सम्मानित पत्रकारों की सक्रिय व उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं यादगार बन सका।
