उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण,जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध
बलरामपुर 27 दिसम्बर। कृषकों को निर्धारित दर पर सुलभ रूप से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देशों के क्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा विकासखंड ललिया एवं हरैया सतघरवा अंतर्गत उर्वरक वितरण से संबंधित केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सिंहपुर साधन सहकारी समिति पर 17.265 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक स्टॉक में उपलब्ध पाया गया, जहां उर्वरक का वितरण सुचारु रूप से संचालित था। इसके अतिरिक्त आईआईएफडीसी कृषक सेवा केंद्र, कोड़री एवं कृषक सेवा केंद्र, बलदेव नगर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण अवधि में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल 55 कृषकों को 5.05 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया।
ललिया क्षेत्र में निजी विक्रेताओं के यहां भी उर्वरक उपलब्ध पाया गया, जिसमें नमन ट्रेडर्स के पास 03 मीट्रिक टन तथा मिश्रा ट्रेडर्स, सिकटिहावा मोड़ पर भी 03 मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में उपलब्ध था।
खुदरा उर्वरक दुकानों पर वितरण प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित दरों पर किया जा रहा है। सभी विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उर्वरक की कालाबाजारी, ओवर-टैगिंग अथवा अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम (EC Act) के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
खरीफ अभियान के अंतर्गत उर्वरकों की उपलब्धता (दिनांक 27.12.2025 तक)
खरीफ अभियान के अंतर्गत जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता निम्नवत है—
यूरिया (Urea)
कुल उपलब्धता : 5304.540 मीट्रिक टन
डीएपी (DAP)
कुल उपलब्धता : 3661.154 मीट्रिक टन
एमओपी (MOP)
कुल उपलब्धता : 176.950 मीट्रिक टन
एनपीकेएस (NPKS)
कुल उपलब्धता : 1264.725 मीट्रिक टन
एसएसपी (SSP)
कुल उपलब्धता : 7532.877 मीट्रिक टन
दिनांक 26.12.2025 को उर्वरक वितरण की स्थिति
दिनांक 26.12.2025 को जनपद में कुल 332 विक्रय केंद्रों के माध्यम से
677.295 मीट्रिक टन यूरिया
11.150 मीट्रिक टन डीएपी (DAP)
का सफलतापूर्वक वितरण किया गया।
जिला प्रशासन की अपील
जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। कृषक भाई अधिकृत विक्रय केंद्रों से ही निर्धारित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त करें।
