Button

खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा अभियान चलाकर 07 नमूने केक एंव पेस्ट्री संग्रहित कर जांच को भेजा गया

खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा अभियान चलाकर 07 नमूने केक एंव पेस्ट्री संग्रहित कर जांच को भेजा गया­

 

बलरामपुर 24 दिसम्बर। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया है कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में क्रिसमस पर्व के अवसर पर आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भण्डारण पर प्रभावी रोक लगाने के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम मौर्या एंव शंकर दयाल तिवारी, तथा चन्द्र भानु की टीम द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.12.2025 से 24.12.2025 तक तहसील उतरौला तहसील तुलसीपुर एंव तहसील बलरामपुर, तथा नगर पलिका बलरामपुर से निरीक्षण कर कुल 07 नमूने केक एंव पेस्ट्री के संग्रहित कर विश्लेषण हेतु भेजे गये।