डीएम की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की समीक्षा सम्पन्न
लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने एवं समय से डेटा फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश
लंबित वादों के त्वरित निस्तारण हेतु एसडीएम/न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्राथमिकता से कार्यवाही के निर्देश
बलरामपुर 12जनवरी।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर मदों की प्राप्ति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न राजस्व प्राप्ति स्रोतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागवार उपलब्धियों एवं लक्ष्य की प्रगति का आकलन किया गया।
जिलाधिकारी ने स्टाम्प एवं पंजीकरण, परिवहन, मंडी शुल्क, खनन, आबकारी, जीएसटी सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को तेज किया जाए तथा राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु सघन मॉनिटरिंग एवं प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करें, ताकि जनपद की राजस्व स्थिति सुदृढ़ हो सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व से संबंधित प्रविष्टियों/प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय से डेटा फीडिंग सुनिश्चित की जाए तथा फीड किए गए डेटा की गुणवत्ता/सत्यापन पर विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर अद्यतन एवं सही सूचना समयबद्ध रूप से फीड होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान लंबित वादों पर भी विशेष ध्यान देते हुए समस्त उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सभी लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि वादों के समयबद्ध निस्तारण से प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति आएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करें तथा शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति, डेटा अपडेट एवं वाद निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाए।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय , एडीएम न्यायिक, एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता, एसडीएम उतरौला अभय सिंह, एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत , जिला आबकारी अधिकारी , एआईजी स्टाम्प , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, डीसी जीएसटी , खान निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
