निर्माणाधीन रिंग रोड का डीएम ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन रिंग रोड का डीएम ने किया निरीक्षण

बारिश से पूर्व कार्य पूर्ण कराने के दिए कड़े निर्देश

बलरामपुर 10 जनवरी। जनपद में चल रहे निर्माणाधीन रिंग रोड कार्य की प्रगति का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता, कार्य की गति, तकनीकी मानकों एवं समयबद्धता की विस्तार से समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था एवं निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि रिंग रोड का निर्माण कार्य हर हाल में बारिश शुरू होने से पूर्व पूर्ण किया जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता । 

जिलाधिकारी ने रिंग रोड के दोनों कल्वर्ट/पुलिया आदि के कार्यों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कार्यस्थल पर आवश्यक सेफ्टी मानक, बैरिकेडिंग तथा श्रमिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।

निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए, जिससे कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हो सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।