Button

डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बलरामपुर पर्यटन को नई पहचान देने की दिशा में ठोस पह

बलरामपुर 07 जनवरी। जनपद बलरामपुर में पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रभावी प्रचार-प्रसार को लेकर जिलाधिकारी श्री विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में डीएम ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों को समाहित करते हुए वार्षिक पर्यटन कैलेंडर प्रकाशित कराए जाने साथ ही जनपद की सांस्कृतिक एवं पर्यटन पहचान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं कॉफी टेबल बुक तैयार कराए जाने के निर्देश दिए।

पर्यटन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु डीएम ने कहा कि जनपद की ऐतिहासिक, पौराणिक, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं को समेटते हुए जनपद का एक विशिष्ट पर्यटन लोगो तैयार किया जाए। लोगो निर्माण हेतु विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाए, जिससे विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ जनपद से उनका भावनात्मक जुड़ाव भी सुदृढ़ होगा।

पर्यटकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद एवं जनपद मुख्यालय के अंतर्गत स्थित पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर आधुनिक साइनेज बोर्ड स्थापित किए जाने तथा सभी पर्यटन स्थलों पर उनकी विशेषताओं, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाले सूचना बोर्ड लगाए जाने पर भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खुला मंच/ऑडिटोरियम निर्माण एवं सांस्कृतिक भूमि के समुचित उपयोग पर चर्चा की गई।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए जनपद के महत्वपूर्ण, पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के विकास हेतु एक समग्र कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

उ०प्र० संस्कृति उत्सव–2026 के आयोजन, नोडल अधिकारी नामांकन एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति के संबंध में निर्देश दिए।

पर्यटन के प्रचार-प्रसार को और सुदृढ़ करने हेतु ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट (होम-स्टे) नीति के अंतर्गत अधिकाधिक प्रचार, लोक-कला, लोक-संस्कृति एवं पारंपरिक व्यंजनों के संरक्षण व प्रोत्साहन के निर्देश दिए।

डीएम युवाओं को पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से युवा पर्यटन क्लब के माध्यम से शैक्षिक पर्यटन भ्रमण (एजुकेशनल टूर) कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,डीएफओ,जिला विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सहायक पर्यटन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।