थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को शादी करने के लिए बहला-फुसला कर भगा ले जाने से सम्बन्धित वांछित अभि० गिरफ्तार,अपृहता बरामद
बलरामपुर 04 जनवरी 2026 को वादिनी थाना रेहरा बाजार,बलरामपुर द्वारा थाना रेहरा बाजार पर तहरीरी सूचना दी गई कि वादिनी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसके आधार पर थाना रेहरा बाजार पर मु०अ०सं० 05/26 धारा 137(2) /87BNS बनाम आकाश यादव पुत्र मंगरे यादव निवासी दौलताबाद ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार बलरामपुर पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 05.01.26 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 05/26 धारा 137(2) /87BNS से सम्बन्धित अपृहता की बरामदगी करते हुए मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र मंगरे यादव निवासी दौलताबाद ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त आकाश यादव पुत्र मंगरे यादव निवासी दौलताबाद ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार को 1-उ0नि0 आशीष सिंह,2-हे0का0 नवीन पाण्डेय, 3-म0का0 पूनम यादव ने गिरफ्तार किया।
